China ने अमेरिका पर रेयर अर्थ नियंत्रण को लेकर वैश्विक भय फैलाने का आरोप लगाया

प्रतिरूप फोटो
Google
Ankit Jaiswal । Oct 17 2025 10:56PM


चीन और अमेरिका के बीच रेयर अर्थ (दुर्लभ पृथ्वी तत्व) निर्यात कंट्रोल को लेकर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। बीजिंग ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह वैश्विक बाजार में भ्रम और अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता हे योंगचियान ने कहा कि अमेरिका ने चीन के नए नियमों को गलत तरीके से पेश किया है, जबकि ये केवल वैध और नागरिक उपयोग पर लागू होंगे।
बता दें कि चीन ने 8 नवंबर से नए निर्यात नियम लागू करने की घोषणा की है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ी थी कि क्या छोटे आयातकों को भी लाइसेंस लेना पड़ेगा। चीन ने इस भ्रम को दूर करते हुए स्पष्ट किया है कि नियमों का उद्देश्य नागरिक और कानूनी उपयोग को नियंत्रित करना है।
गौरतलब है कि अमेरिकी वाणिज्य सचिव स्कॉट बिसेंट ने चीन के वार्ताकार ली चेंगगांग को “अनादरपूर्ण” बताया था, जिसके बाद बीजिंग ने इन आरोपों को खारिज कर संवाद जारी रखने की बात कही है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, चीन का कहना है कि उसके नियंत्रण नियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं, जबकि अमेरिका 3,000 से अधिक वस्तुओं पर नियंत्रण रखता है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद नवंबर में होने वाली ट्रंप और शी जिनपिंग की बैठक पर असर डाल सकता है। फिलहाल, चीन अपनी नीति पर अडिग है और अमेरिका के बयानों से वैश्विक व्यापार माहौल में तनाव बढ़ गया है।
अन्य न्यूज़