कोल इंडिया की ई-नीलामी बिक्री अक्टूबर में तीन गुणा के करीब बढ़ी

CILs e-auction

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा अक्टूबर माह में 190 प्रतिशत अथवा 110 लाख टन की जोरदार मांग वृद्धि कोल इंडिया के लिये अच्छी रही।इससे कोविड-19 महामारी के कारण मांग में आई गिरावट के बहाल होने का संकेत मिलता है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की ई- नीलामी के जरिये बिक्री अक्टूबर माह में करीब तीन गुणा बढ़कर 1.68 करोड़ टन तक पहुंच गई।बिजली क्षेत्र से कोयले की मांग बढ़ने से यह वृद्धि हुई है। एक साल पहले इसी माह के दौरान सीआईएल की ई- नीलामी के तहत 58 लाख टन कोयले की बुकिंग हुई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा अक्टूबर माह में 190 प्रतिशत अथवा 110 लाख टन की जोरदार मांग वृद्धि कोल इंडिया के लिये अच्छी रही।इससे कोविड-19 महामारी के कारण मांग में आई गिरावट के बहाल होने का संकेत मिलता है।

इसे भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में CCD के निदेशकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह के दौरान ई- नीलामी के तहत कुल 590 लाख टन कोयले के लिये बुकिंग हुई। यह मात्रा एक साल पहले के मुकाबले 280 लाख टन अधिक है जो कि 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। एक साल पहले इसी अवधि में सीआईएल ने 310 लाख टन कोयले की बुकिंग हासिल की थी। अक्टूबर 2020 में हुई इस नीलामी बुकिग में कंपनी की चार बुकिंग खिड़की के साथ ही एक नई नीलामी खिड़की भी शामिल है जिसके तहत 16 लाख टन कोयला बुक किया गया। यह खिड़की कोयला आयातकों के लिये विशेष हाजिर खरीद के लिये शुरू की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़