भारत में अपनी नई पारी शुरू करेगी कैनेडियाई कपंनी ‘सिरक दू सोले’

Cirque du Soleil coming to India
[email protected] । Jul 18 2018 5:18PM

कैनेडियाई मनोरंजन कपंनी ‘सिरक दू सोले’ नवंबर में अपने शो ‘बाजार ’ के जरिए भारत में अपनी नई पारी की शुरूआत करेगी। यह कपंनी का 43 वां मूल निर्माण है , जिसे ‘ बुकमाइशो ’ भारत ला रही है। इस शो का प्रीमियर मुंबई और फिर दिल्ली में किया जाएगा।

मुंबई। कैनेडियाई मनोरंजन कपंनी ‘सिरक दू सोले’ नवंबर में अपने शो ‘बाजार ’ के जरिए भारत में अपनी नई पारी की शुरूआत करेगी। यह कपंनी का 43 वां मूल निर्माण है , जिसे ‘ बुकमाइशो ’ भारत ला रही है। इस शो का प्रीमियर मुंबई और फिर दिल्ली में किया जाएगा।

 मनोरंजन समूह ‘ सिरक दू सोले ’ के अध्यक्ष और सीईओ डेनियल लमारे ने कहा , ‘‘तीस वर्षों में दुनिया भर में लाखों लोगों का मनोरंजन करने के बाद , ऐसे कुछेक बाजार बाकी हैं जहां हमें पहुंचना है। हम भारतीय बाजार में ‘सिरक दू सोले’ लाने की बाट जोह रहे हैं, जो हमारी अंतरराष्ट्रीय वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़