एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी में एक लाख निवासियों को लगेगा कोरोना टीका, इन दो हॉस्पिटल ने शुरू किया अभियान

Citi, Jaslok Hospital to vaccinate 1 lakh Dharavi residents

विदेशी बैंक सिटी और निजी अस्पताल जसलोक हॉस्पिटल धारावी के एक लाख निवासियों को टीका लगाएंगी।उम्मीद धारावी के लिए पहल मंगलवार को शुरू हो गयी और इसके तहत जसलोक हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी धारावी के निम्न आय वर्ग के लोगों को हफ्ते में छह दिन टीके लगाएंगे।

मुंबई। विदेशी बैंक सिटी और निजी अस्पताल जसलोक हॉस्पिटल ने बृहस्पतिवार को एक अभियान की घोषणा की जिसके तहत अगले दो महीने में शहर के धारावी स्लम क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा निवासियों को कोविड-19 का टीके लगाया जाएगा। धारावी कोविड-19 की पहली लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में से एक था।

इसे भी पढ़ें: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 125 अंक उछला; निफ्टी 15,800 के पार

उम्मीद धारावी के लिए पहल मंगलवार को शुरू हो गयी और इसके तहत जसलोक हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी धारावी के निम्न आय वर्ग के लोगों को हफ्ते में छह दिन टीके लगाएंगे। सिटी बैंक के दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए वैश्विक जन-सम्पर्क मामलों के प्रमुख देवाशीष घोष ने कहा कि यह पहल हमारे इस विश्वास से निकली है कि ‘ हम तभी सुरक्षित हैं, जब हम सभी सुरक्षित हैं।’ उन्होंने इससे जुड़ने के लिए जसलोक अस्पताल और स्थानीय निकाय के अधिकारियों का आभार जताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़