बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 33478 पर

Closing Bell: Sensex ends 118 pts higher, Nifty above 10,300; pharma soars

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 33478 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 10326 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

नई दिल्ली। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 33478 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 10326 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.16 फीसद और स्मॉलकैप में 0.22 फीसद की तेजी देखने को मिली है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में देखने को मिली है। ऑटो (0.36 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.13 फीसद), आईटी (0.17 फीसद) और मेटल (0.13 फीसद) में देखने को मिली है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान में, 20 गिरावट के साथ और एख बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डी, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, यूपीएल और भारती एयरटेल के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, कोल इंडिया, आईटीसी, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयर्स में हुई है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 128 अंक की तेजी के साथ 33488 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक की बढ़त के साथ 10328 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.41 और स्मॉलकैप में 0.66 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.02 फीसद की बढ़त के साथ 22488 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.40 फीसद की बढ़त 3405 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.09 फीसद की बढ़त के साथ 29578 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 5963 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 23430 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 2582 के स्तर पर और नैस्डैक 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 6790 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.35 फीसद), ऑटो (0.33 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.35 फीसद), एफएमसीजी (0.29 फीसद), आईटी (0.31 फीसद), फार्मा (0.50 फीसद) और रियल्टी (0.52 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाटा स्टील, अदानीपोर्ट्स और सिप्ला के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट एलटी, पावरग्रिड, ओएनजीसी, बीपीसीएल और कोल इंडिया के शेयर्स में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़