पेशेवर कर संग्रह में कमी को लेकर फडनवीस सरकार की आलोचना

Congress slams Fadnavis govt over dip in professional tax haul
[email protected] । Apr 28 2018 4:18PM

विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि पेशेवरों से किए जाने वाले कर संग्रह में कमी यह दिखाती है कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में विफल रही।

मुंबई। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि पेशेवरों से किए जाने वाले कर संग्रह में कमी यह दिखाती है कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में विफल रही। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि पेशेवर कर संग्रह के आंकड़ों के अनुसार संगठित क्षेत्र में बेरोजगारी की स्थिति और कर संग्रह में गिरावट यह दिखाती है कि नौकरियों की कमी है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कर संग्रह जितना अधिक होगा उतना ही स्थायी कर्मचारियों की संख्या अधिक होगी। देवेंद्र फडनवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान पेशेवर कर संग्रह हर साल कम हो रहा है। सावंत ने कहा कि पेशेवर कर संग्रह में कमी फडनवीस सरकार के खराब प्रदर्शन को दिखाती है। साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के खराब असर को भी दिखाती है। उन्होंने कहा, ''यह स्पष्ट है कि नोटबंदी ने पूरे असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है, यहां तक कि संगठित क्षेत्र ने भी गंभीर समस्याओं का सामना किया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस 'मेक इन महाराष्ट्र’, 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ और निवेश तथा ऐसे कार्यक्रमों से नौकरियां पैदा होने के आंकड़ों को ''बढ़ा चढ़ाकर’’ पेश कर झूठे सपने बेच रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़