NPA छुपाने के लिये कॉरपोरेट खाते आकर्षक दिखाने का काम नहीं किया: यस बैंक

corporate-accounts-to-hide-npa-did-not-work-to-show-attractive-says-yes-bank
[email protected] । Sep 27 2018 7:43PM

बैंक ने बताया था कि 30 जून 2018 तक उसका समग्र और शुद्ध एनपीए क्रमश: 1.3 प्रतिशत और 0.59 प्रतिशत था। बैंक ने कहा कि उसके एनपीए आंकड़े घरेलू बैंकिंग उद्योग में सबसे बेहतर में से एक हैं।

मुंबई। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने गुरुवार को कहा कि वह गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को छुपाने के लिए कॉरपोरेट ऋण खातों को आकर्षक दिखाने की किसी भी गतिविधि में संलिप्त नहीं है। बैंक ने बताया था कि 30 जून 2018 तक उसका समग्र और शुद्ध एनपीए क्रमश: 1.3 प्रतिशत और 0.59 प्रतिशत था। बैंक ने कहा कि उसके एनपीए आंकड़े घरेलू बैंकिंग उद्योग में सबसे बेहतर में से एक हैं।

यस बैंक ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा मांगे गये स्पष्टीकरण के मद्देनजर कहा, ‘‘बैंक ने ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया है जिसका उद्देश्य एनपीए छुपाना हो।’’ रिजर्व बैंक ने हाल ही में यस बैंक के संस्थापक एवं सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल कम करके जनवरी 2019 तक कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़