सरकारी इमारतों में 31 दिसंबर तक लगाए जाएंगे LED बल्ब: CPWD

cpwd-urges-to-install-led-bulb-in-govt-buildings
[email protected] । Dec 15 2018 12:49PM

सीपीडब्ल्यूडी की देखरेख वाली करीब 1,241 इमारतों में एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने अपने अधिकारियों को वर्ष के अंत तक सभी सरकारी इमारतों में लगे बल्बों के स्थान पर एलईडी लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। सीपीडब्ल्यूडी की ओर से जारी एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि करीब 1,241 इमारतों में एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। यह विभाग केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें: सीपीडब्ल्यूडी ने घोषित की देशव्यापी स्वच्छ इमारत प्रतियोगिता

ज्ञापन में कहा गया है कि सीपीडब्ल्यूडी की देखरेख वाली 1,241 इमारतों में से 223 इमारतों में एलईडी बल्ब लगाए गए हैं शेष 230 इमारतों में काम चल रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी संबंधित अधिकारियों को 31 दिसंबर तक 1,241 इमारतों में बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़