दिल्ली सरकार ने बजट में शिक्षा क्षेत्र को किया 15 हजार करोड़ रुपये का आवंटन

नयी दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में शिक्षा क्षेत्र को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि आवंटित की है। वित्त वर्ष 2019-20 का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट संबोधन में कहा कि शिक्षा क्षेत्र को कुल बजट का करीब 26 प्रतिशत आवंटित किया गया है।
"जो शहीद हुए है उनके बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके, माँ- बाप को अच्छा इलाज मिल सके और परिवार को बेहतर सुरक्षा मिल सके यह बजट उन शहीदों के लिए हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2019
यह उन शहीदों के अपने परिवार और देश को लेकर देखे गए सपनो का सच करने का बजट है" - @msisodia#DelhiBudget pic.twitter.com/i33c7zAB8o
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सालों में शिक्षा क्षेत्र को बजट आवंटन करीब कुल बजट का 24-25 प्रतिशत हुआ करता था।’’बजट में घोषित विभिन्न मुहिमों में उद्यमिता योजनाओं के लिये आवंटन, पारिवारिक व्यवसाय के पाठ्यक्रम की शुरूआत, शिक्षक प्रशिक्षण विश्वविद्यालय की स्थापना और एक अप्लायड साइंस विश्वविद्यालय का निर्माण शामिल है।
इसे भी पढ़ें: अनशन स्थल से प्रशासनिक कामकाज करेंगे केजरीवाल: गोपाल राय
सिसोदिया ने कहा, ‘‘डिजिटल शिक्षा योजना की शुरूआत की जाएगी जिसमें विद्यार्थियों को टैबलेट दिये जाएंगे। इसके लिये करीब नौ करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। दसवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिये जाएंगे।’’ आम आदमी पार्टी सरकार ने नये वित्त वर्ष के लिये कुल 60 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले झूठे वादे कर रही आप सरकार: शीला दीक्षित
अन्य न्यूज़