Delhivery 15 शहरों में ऑर्डर वाले दिन ही पहुंचाएगी सारा सामान, यह जानें डिटेल

Delhivery
Google common license

दिल्लीवेरी 15 शहरों में आर्डर वाले दिन ही सामान पहुंचाएगी।इस सुविधा के लिए कंपनी कई ब्रांडों के साथ भागेदारी करेगी और जल्दी बिकने वाले ऐसे उत्पादों की तलाश करेगी, जो शहर के भीतर स्थिति भंडारण केंद्रों में उपलब्ध हो।

मुंबई।लॉजिस्टिक कंपनी दिल्लीवेरी ने देश के 15 प्रमुख शहरों में ऑर्डर वाले दिन ही ग्राहकों को सामान पहुंचाने की सुविधा शुरू की है। दिल्लीवेरी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘उसी दिन गारंटीशुदा डिलिवरी’ (गारंटीड सेम-डे-डिलिवरी) नाम से इस नयी सुविधा के तहत दोपहर तीन बजे तक मिलने वाले ऑर्डर की उसी दिन आपूर्ति की जायेगी।

इसे भी पढ़ें: 2025 तक NH नेटवर्क को 2 लाख किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा, नीतिन गडकरी ने दिया बयान

इस सुविधा के लिए कंपनी कई ब्रांडों के साथ भागेदारी करेगी और जल्दी बिकने वाले ऐसे उत्पादों की तलाश करेगी, जो शहर के भीतर स्थिति भंडारण केंद्रों में उपलब्ध हो। कंपनी ने कहा कि जब ग्राहक किसी ब्रांड के वेबस्टोर पर अपना आर्डर देंगे, तो दिल्लीवेरी की प्रौद्योगिकी एक ही दिन में डिलिवरी के लिए उपलब्ध उत्पादों को दर्शाएगी। आर्डर मिलने के बाद कंपनी अपनी प्रौद्योगिकी की मदद से उपभोक्ताओं के आर्डर को शहर के सबसे पास मौजूद भंडारण केंद्रों के लिए आवंटित करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़