सिटी सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को नकदी आहरण के नियमों में थोड़ी राहत

depositors-of-city-co-operative-bank-have-some-relief-in-cash-withdrawal-rules
[email protected] । Dec 28 2018 5:38PM

रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि बैंक में बचत, चालू, सावधि जमा या किसी और भी तरह के जमा खाते से जमाकर्ता कुल मिलाकर 5,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई के सिटी सहकारी बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं के लिए नकद निकासी की सीमा बढ़ा कर 5,000 रुपये कर दी है। अभी इस बैंक के ग्रहक अपने खातों से अधिक से अधिक 1000 रुपए तक निकाल सकते थे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने इस सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक न होने को देखते हुए इस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- ET NOW स्टार्स ऑफ इंडस्ट्री अवार्ड्स में दिखा SLCM ग्रुप का दम

रिजर्व बैंक ने अपनी अप्रैल की अधिसूचना को संशोधित करते हुए इसमें ग्राहकों को थोड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि बैंक में बचत, चालू, सावधि जमा या किसी और भी तरह के जमा खाते से जमाकर्ता कुल मिलाकर 5,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इंडिगो की यात्री सेवाएं सबसे खराब, एअर इंडिया की सामान नीति सबसे अच्छी

केंद्रीय बैंक ने साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि इस ढ़ील का अर्थ यह नहीं है कि वह बैंक की वित्तीय स्थिति से संतुष्ट हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़