तमिलनाडु, पुडुचेरी में सड़क परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली वाली कंपनी बनी दिलीप बिल्डकॉन

Dilip Buildcon

कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगायी गयी निविदाओं के लिये एल-1 बोलीदाता घोषित किया गया है।’’

नयी दिल्ली। दिलीप बिल्डकॉन ने शुक्रवार को कहा कि वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने वाली परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गयी है। कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगायी गयी निविदाओं के लिये एल-1 बोलीदाता घोषित किया गया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद बोले नितिन गडकरी, रायपुर से दुर्ग तक 5,000 करोड़ के हाईवे को दी है मंजूरी 

एल-1 बोलीदाता का अर्थ होता है, वह कंपनी, जिसने सबसे कम बोली लगायी है। कंपनी ने बताया कि दो निविदाएं एनएच 45 ए (न्यू एनएच 332) के विलुप्पुरम पुडुचेरी खंड और एनएच -45 ए के पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड के लिये हैं। ये भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा हैं। दोनों परियोजना की कुल लागत 2,241 करोड़ रुपये है। दिलीप बिल्डकॉन का शेयर बीएसई पर 3.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 692 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़