Dish TV चार स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी, बैठक तीन मार्च को

Dish TV
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

डिश टीवी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) और उसके पूर्व चेयरमैन जवाहरलाल गोयल की अगुवाई में प्रवर्तक परिवार के बीच बोर्ड में तिनिधित्व को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है।

डिश टीवी ने चार नए स्वतंत्र निदेशक नियुक्ति करने को शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए आगामी तीन मार्च को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई है। डिश टीवी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, ईजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो माध्यमों से वर्चुअल होगी। डिश टीवी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) और उसके पूर्व चेयरमैन जवाहरलाल गोयल की अगुवाई में प्रवर्तक परिवार के बीच बोर्ड में तिनिधित्व को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है।

चार स्वतंत्र निदेशकों- सुनील कुमार गुप्ता, मदन मोहनलाल वर्मा, गौरव गुप्ता और ललित बिहारी सिंघल को नियुक्त किया जाना है। कंपनी के बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी थी, जो जवाहरलाल गोयल के जाने के बाद पहली बड़ी नियुक्ति थी। इससे पहले 30 दिसंबर को एजीएम में डिश टीवी के शेयरधारकों ने चार प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। इनमें वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए एकल और एकीकृत वित्तीय ब्योरे को मंजूरी भी शामिल थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़