किसानों की आय दोगुनी करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: गोयल

Piyush Goel
ANI Photo.

वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) और नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘किसान, किसान कल्याण और उनकी आय को दोगुनी करना इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है।’’

मुंबई|  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के लिए अन्य कल्याणकारी उपायों की शुरुआत करने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करना सरकार के लिए ‘शीर्ष प्राथमिकता’ है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) और नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘किसान, किसान कल्याण और उनकी आय को दोगुनी करना इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है।’’

सरकार ने वर्ष 2017 में ही यह आश्वासन दिया था कि वह वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक इस वादे को पूरा करने की रूपरेखा के साथ एक रिपोर्ट पेश की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर साल किसानों की आय में 10.41 प्रतिशत की वृद्धि करने की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की मदद से सरकार द्वारा चलाई जा रही ओएनडीसी पहल से पड़ोस के किराना या शॉपिंग स्टोर को मदद मिलेगी जो अमेज़ॅन जैसी बड़ी तकनीकी फर्मों से खतरा महसूस करते हैं।

गोयल ने कहा, ‘‘पड़ोस की किराना दुकानें आधुनिक, हाई प्रोफाइल दुकानों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी और न केवल जीवित रह सकेंगी, बल्कि आगे चलकर अपनी आय भी बढ़ा सकेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़