निवेशकों से धोखाधड़ी करने वालों के दरवाजे पर बजेगा ढोल

[email protected] । Oct 20 2016 4:56PM

निवेशकों का धन नहीं लौटाने वाले धोखेबाजों व डिफाल्टरों के दरवाजे पर शीघ्र ही ढोल और लाउडस्पीकर बजते नजर आएंगे जो यह बतायेंगे कि इनके खिलाफ सम्मन जारी हैं।

निवेशकों का धन नहीं लौटाने वाले धोखेबाजों व डिफाल्टरों के दरवाजे पर शीघ्र ही ढोल और लाउडस्पीकर बजते नजर आएंगे जो यह बतायेंगे कि इनके खिलाफ सम्मन जारी हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की संपत्ति कुर्क की जाएगी और उसे बेचा जाएगा। बाजार नियामक सेबी ने इस बारे में डिफाल्टरों व धोखेबाजों के खिलाफ नोटिस व सम्मन चिपकाने तथा सार्वजनिक घोषणा यानी मुनादी करवाने के लिए तीसरे पक्ष की सेवाएं लेने की योजना बनाई है।

नियामक का कहना है कि इस तरह की एजेंसी को चूककर्ता के घर या संपत्ति पर नोटिस, सम्मन चिपकाना होगा और ढोल व लाउडस्पीकर आदि के जरिए मुनादी भी करवानी होगी। सेबी राजस्व व स्थानीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करेगा ताकि वे इस प्रक्रिया में उक्त एजेंसी की मदद करें। इस तरह की सेवाएं देने वाली एजेंसियों से रुचि पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़