पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ईडी अदालत पहुंची

ED court arrives for extradition of Nirav Modi in PNB scam
[email protected] । Jun 26 2018 9:12AM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक विशेष अदालत में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दो अरब डॉलर के ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील की है।

नयी दिल्ली-मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक विशेष अदालत में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दो अरब डॉलर के ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील की है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। समझा जाता है कि एजेंसी ब्रिटेन , बेल्जियम और कुछ अन्य देशों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण चाहती है। ईडी ने हाल में नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र दायर किया था। मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील इसी आधार पर की गई है। 

मुंबई की अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए पिछले सप्ताह नीरव मोदी के खिलाफ गैर- जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि नीरव मोदी लगातार अपना स्थान बदल रहा है। ऐसे में प्रत्यर्पण की अपील कई देशों से की गई है। मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी तथा अन्य की पीएनबी में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है। 

सीबीआई और ईडी ने इस मामले में दो - दो प्राथमिकी (एफआईआर) दायर की हैं। बताया जाता है कि अपने खिलाफ आपराधिक मामला दायर होने से पहले ही नीरव मोदी और चोकसी देश छोड़कर जा चुके थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़