ईकेआई एनर्जी का 2020-21 में मुनाफा चार गुना बढ़कर 18.70 करोड़ पर पहुंचा

EKI

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (ईकेआई एनर्जी) ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आय में वृद्धि से उसका कुल लाभ चार गुना बढ़कर 18.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में उसका कुल मुनाफ़ा 4.51 करोड़ रुपये रहा था।

नयी दिल्ली। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (ईकेआई एनर्जी) ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आय में वृद्धि से उसका कुल लाभ चार गुना बढ़कर 18.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में उसका कुल मुनाफ़ा 4.51 करोड़ रुपये रहा था। ईकेआई एनर्जी ने कहा कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की पहल के साथ कार्बन उत्सर्जन के प्रभाव के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के बीच कंपनी ने सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने शासन करने का नैतिक अधिकार खोया, लोगों के साथ खड़े नहीं हुए: कपिल सिब्बल

कंपनी को वर्ष 2020-21 में 191.01 करोड़ रुपये की आय हुई, जो वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 65.98 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनीष दबकारा ने कहा, ‘‘वैश्विक कार्बन क्रेडिट बाजारों के अनुरूप, ईकेआई एनर्जी ने वर्ष के दौरान सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ायी

इस दौरान कंपनी की आय 189 प्रतिशत बढ़ गई तथा ब्याज से पहले की कमाई चार गुना बढ़कर 25 करोड़ रुपये रही।’’ वर्ष 2011 में स्थापित ईकेआई एनर्जी वैश्विक मौजूदगी के साथ भारत में कार्बन क्रेडिट उद्योग में अग्रणी कंपनियों में से एक है। ईकेआई एनर्जी के शेयरों को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अप्रैल, 2021 को सूचीबद्ध किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़