कर्मचारी संघ ने एचसीएल टेक के छुट्टियों को कार्यालय उपस्थिति से जोड़ने की आलोचना की

HCL Tech
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
Prabhasakshi News Desk । Jul 21 2024 8:26PM

आईटी कर्मचारियों के संघ नाइट्स ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों की छुट्टियों को कार्यालय में उपस्थिति से जोड़ने के हालिया कदम की आलोचना की है। कर्मचारी संघ ने इसे ‘अनुचित’ बताया है तथा कंपनी से नीति पर पुनर्विचार करने को कहा है। एचसीएल टेक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

नयी दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कर्मचारियों के संघ नाइट्स ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों की छुट्टियों को कार्यालय में उपस्थिति से जोड़ने के हालिया कदम की आलोचना की है। कर्मचारी संघ ने इसे ‘अनुचित’ बताया है तथा कंपनी से नीति पर पुनर्विचार करने को कहा है। एचसीएल टेक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। नैसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (नाइट्स) ने कहा कि यह नीति ‘अनुचित’ है, जिसमें कथित तौर पर यह अनिवार्य किया गया है कि अवकाश के लिए पात्र होने हेतु कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन और महीने में कम से कम 12 दिन कार्यालय से काम करना होगा। 

नाइट्स के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सलूजा ने बयान में कहा, “ऐसी नीति न केवल अनुचित है, बल्कि अच्छे कार्य-जीवन संतुलन के सिद्धांतों के भी विरुद्ध है।” नाइट्स के बयान के अनुसार, भारतीय श्रम कानूनों, विशेषकर दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत, अवकाश नीति में कोई भी संशोधन कर्मचारियों के परामर्श से किया जाना चाहिए। बयान में कहा गया, “कोविड-19 महामारी के बाद के युग में लचीली कार्य व्यवस्थाएं आदर्श बन गई हैं, और ऐसी कठोर आवश्यकताओं को लागू करना एक कदम पीछे हटना है।” नाइट्स ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज से नीति पर पुनर्विचार करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता दी जाए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़