European Union ने Apple पर लगभग दो अरब डॉलर का जुर्माना लगाया

European Union fines Apple
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

यूरोप के 27 देशों के संगठन की कार्यकारी शाखा यूरोपीय आयोग ने कहा कि एप्पल ने ऐप डेवलपर को उपयोगकर्ताओं को यह बताने से रोका कि वे आईओएस ऐप के जरिए भुगतान करने की जगह सस्ते संगीत के लिए कहां भुगतान कर सकते हैं।

लंदन। यूरोपीय संघ ने सोमवार को एप्पल के खिलाफ लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर का प्रतिस्पर्धारोधी जुर्माना लगाया। अमेरिकी कंपनी पर दूसरे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अपनी संगीत स्ट्रीमिंग सेवा को गलत तरीके से बढ़ावा देने के लिए जुर्माना लगाया गया। यूरोप के 27 देशों के संगठन की कार्यकारी शाखा यूरोपीय आयोग ने कहा कि एप्पल ने ऐप डेवलपर को उपयोगकर्ताओं को यह बताने से रोका कि वे आईओएस ऐप के जरिए भुगतान करने की जगह सस्ते संगीत के लिए कहां भुगतान कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में शहरी गैस नेटवर्क पर 41,000 करोड़ रुपये का निवेश : Hardeep Singh Puri

यूरोपीय संघ की प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्ग्रेट वेस्टेगर ने ब्रसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ऐसा करना अवैध है। इसने लाखों यूरोपीय उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है, जो संगीत स्ट्रीमिंग सदस्यता के लिए स्वतंत्र विकल्प नहीं चुन पा रहे थे। उन्होंने कहा कि एप्पल के इस बर्ताव की वजह से लाखों लोगों ने अपनी संगीत स्ट्रीमिंग सेवा के लिए प्रति माह दो, तीन यूरो का अधिक भुगतान किया है। एप्पल ने इस फैसले का विरोध किया और इसके खिलाफ अपील करने की बात कही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़