दिल्ली में एक दिसंबर से लगेगी अत्याधुनिक सुरक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी

सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में मददगार अत्याधुनिक उत्पादों की यहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में ड्रोन समेत रात में देखने की सुविधा वाले निगरानी कैमरे, सुरक्षा गेट जैसे अत्याधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली कंपनी इन्फोर्मा मार्केट इन इंडिया ने शनिवार को एक बयान कहा कि ‘इंटरनेशनल फायर एंड सिक्युरिटी एग्जिबिशन एंड कॉन्फ्रेंस इंडिया एक्सपो’ (आईएफएसईसी) के 15वें संस्करण का आयोजन एक से तीन दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी में देश और विदेश की 180 कंपनियां भाग ले रही हैं जिसमें गोदरेज, सीगेट, नेटगियर, तोसीबा, हिकविजन, जेडकेटेको, ग्लोबस इनफोकॉम आदि शामिल हैं। बयान के अनुसार प्रदर्शनी के दौरान वाणिज्यिक सुरक्षा उद्योग पर दो दिवसीय (एक-दो दिसंबर) सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत में सुरक्षित शहर परियोजनाओं की भारी मांग है।
यह प्रदर्शनी इस मांग को पूरा करने के लिये विभिन्न पक्षों को एक मंच पर लाने का जरिया है। प्रदर्शनी में रात में देखने की सुविधा वाले निगरानी कैमरे, सुरक्षा गेट, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, एनकोडर और डिकोडर, सुरक्षा अलार्म प्रणाली जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे। ड्रोन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र होगा।
अन्य न्यूज़