Exim Bank ने सेशल्स को एक करोड़ डालर की ऋण सुविधा जारी की

Exim Bank extends one crore loan facility to Seychelles
[email protected] । Jun 27 2018 5:58PM

भारतीय निर्यात- आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने आज कहा कि उसने सेशल्स को स्वास्थ्य देखभाल और सामान एव परियोजनाओं की खरीद के लिये एक करोड़ डालर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई है।

मुंबई। भारतीय निर्यात- आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने आज कहा कि उसने सेशल्स को स्वास्थ्य देखभाल और सामान एव परियोजनाओं की खरीद के लिये एक करोड़ डालर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई है।

एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि यह राशि सेशल्स के लिये मंजूर पांच करोड़ डालर की ऋण सुविधा की पहली किस्त है। इस सुविधा के साथ एक्जिम बैंक अब तक सेशल्स के लिये कुल मिलाकर 2.80 करोड़ डालर की दो ऋण सुविधायें जारी कर चुका है।

इससे पहले इस सप्ताह एक्जिम बैंक ने सूरीनाम गणराज्य के लिये भी कुल 3.10 करोड़ डालर की दो ऋण सुविधायें जारी कीं। यह सहायता वहां पारेषण लाइन नेटवर्क के उन्नयन और चेतक हेलिकाप्टर के रखरखाव के लिये दी गई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़