Flair Writing के शेयर निर्गम मूल्य से 65 प्रतिशत अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

Flair Writing
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 4,771.25 करोड़ रुपये रहा। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली लगाने के अंतिम दिन 24 नवंबर को 46.68 गुना अधिक अभिदान मिला था।

कलम बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के शेयर ने शुक्रवार को शानदार शुरुआत की और 304 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 65 प्रतिशत से अधिक चढ़कर सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर शेयर ने 65.45 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 503 रुपये पर अपनी शुरुआत की। फिर यह 69 प्रतिशत चढ़कर 514 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर यह 64.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 501 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 4,771.25 करोड़ रुपये रहा। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली लगाने के अंतिम दिन 24 नवंबर को 46.68 गुना अधिक अभिदान मिला था।

कंपनी ने आईपीओ के तहत 292 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये। वहीं बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह ने 301 करोड़ रुपये के शेयर रखे थे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 288-304 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़