अब शॉपिंग करना होगा और आसान, फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप में शामिल किए ये 3 और भाषाएं

flipkart

फ्लिपकार्ट ने अपने मंच में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषाओं को शामिल किया है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पेशकश से स्थानीय भाषाएं बोलने वाले लोगों की परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक पिछले साल हिंदी इंटरफेस की शुरुआत के बाद इस पहल को आगे बढ़ाया गया।

बेंगलुरु। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपने मंच में तीन नई भाषाओं- तमिल, तेलुगु और कन्नड़ को शामिल किया। इस कदम से ऑनलाइन खरीदारी अधिक समावेशी बनेगी और भारतीय भाषाओं के उपयोगकर्ता आसानी से इस मंच का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: चीनी वस्तुओं के बहिष्कार में भारतीय उद्योगपति भी शामिल?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पेशकश से स्थानीय भाषाएं बोलने वाले लोगों की परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक पिछले साल हिंदी इंटरफेस की शुरुआत के बाद इस पहल को आगे बढ़ाया गया, ताकि स्थानीय भाषाओं में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सशक्त बनाया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़