विदेशी मुद्रा भंडार 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.14 अरब डालर घटा

foreign-exchange-reserves-down-week-ended-october-12
[email protected] । Oct 20 2018 11:32AM

रुपये की विनिमय दर में भारी अस्थिरता को थामने के रिजर्व बैंक के प्रयासों के बीच 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.143 अरब डालर घटकर 394.465 अरब डालर रह गया।

मुंबई। रुपये की विनिमय दर में भारी अस्थिरता को थामने के रिजर्व बैंक के प्रयासों के बीच 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.143 अरब डालर घटकर 394.465 अरब डालर रह गया।  हाल के दशकों में किसी एक सप्ताह में यह सबसे बड़ी गिरावट है।पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 91.58 करोड़ डालर घटकर 399.609 अरब डालर पर आ गया था।

रुपय में गिरावट को थामने के लिये केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 40 अरब डालर डाल चुका है। डालर के मुकाबले रुपया जनवरी से 16 प्रतिशत लुढ़क गया है और पिछले सप्ताह 74.43 पर आ गया है। शुक्रवार को रुपया 73.32 पर बंद हुआ। आरबीआई के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.232 अरब डालर घटकर 369.99 अरब डालर रहा।

विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डालर पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें 31 अरब डालर की कमी आयी है। स्वर्ण भंडार 7.14 करोड़ डालर बढ़कर 20.52 अरब डालर पहुंच गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़