RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती का निधन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी श्रद्धांजलि

RBI

आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती का निधन हो गया।सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में काम करने के बाद चक्रवर्ती 2009 में डिप्टी गवर्नर के रूप में आरबीआई में शामिल हुए और उन्होंने कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले 2014 में इस्तीफा दे दिया था।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। बैंकिंग उद्योग के सूत्रों के मुताबिक एक वाणिज्यिक बैंकर से केंद्रीय बैंकर बने चक्रवर्ती की मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र चेंबूर स्थित उनके घर पर मृत्यु हुई।

इसे भी पढ़ें: महामारी के बावजूद हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में काम करने के बाद चक्रवर्ती 2009 में डिप्टी गवर्नर के रूप में आरबीआई में शामिल हुए और उन्होंने कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले 2014 में इस्तीफा दे दिया था। चक्रवर्ती ने वाणिज्यिक बैंकिंग में प्रवेश करने से पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़