फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एनसीडी पर ब्याज भुगतान में चूक की

Future Enterprises

फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) पर ब्याज के भुगतान में चूक की है। एफईएल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि वह 12 अप्रैल 2021 को एनसीडी पर ब्याज भुगतान के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर सकी।

नयी दिल्ली। फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) पर ब्याज के भुगतान में चूक की है। एफईएल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि वह 12 अप्रैल 2021 को एनसीडी पर ब्याज भुगतान के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर सकी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला, विदेश निर्मित टीकों को मंजूरी देने की तैयारी पर किया कमेंट

कुल 300 करोड़ रुपये की मूल राशि पर यह चूक हुई और इस पर 15.16 करोड़ रुपये का ब्याज देय है। एफईएल, फ्यूचर समूह के लिए खुदरा अवसंरचना का विकास करती है, उसका स्वामित्व रखती है और पट्टे पर देती है। कंपनी फ्यूचर समूह के खुदरा कारोबार के बैकएंड परिचालन को संभालती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़