गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को अंतिम दिन मिला 64 गुना अभिदान

IPO
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये थे।

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,12,43,940 शेयरों की पेशकश की गयी है। इसके मुकाबले 1,36,09,99,464 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह निर्गम को 15.25 गुना अभिदान मिला।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 62.23 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 28.95 गुना तथा पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 129 गुना अभिदान मिला। आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 1,17,56,910 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़