ओरिफलेम की नई फील गुड रेंज के साथ बेहतरीन एहसास के लिए हो जाइए तैयार

नई दिल्ली। तेजी से बढ़ता स्वीडिश ब्यूटी ब्रैंड आरिफ्लेम बेहतर एहसास से भरपूर अपनी नई फील गुड रेंज लॉन्च कर रही है। नई फील गुड रेंज में शॉवर जेल और पर्फ्यूम शामिल हैं, जिन्हें मन को तरोताजा रखने के लिए बनाया गया है। खुशबू की भावनात्मक शक्ति से प्रेरणा लेते हुए ये प्रोडक्ट बेर, युजू, नींबू और पुदीना जैसे इंग्रीडिएंट से भरपूर है, जो अपनी खास खुशबू से बेहतरीन एहसास देने के लिए जाने जाते हैं। ऑरिफ्लेम की फील गुड अपनी तरह की पहली रेंज है, जिसके दो वैरिएंट लव्ड अप और वेक अप शामिल हैं, जो एक खुशनुमा एहसास जगाते हैं और इसे बढ़ाते हैं। ऑरिफ्लेम ने समझा कि जुनून को बढ़ावा देने के लिए संवेदना एक महत्वपूर्ण पहलू है, इसलिए लव्ड अप वेरिएंट में बेर का उपयोग किया है, जो अपने रहस्यमयी मखमली एहसास के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इसमें काली मिर्च का भी उपयोग किया गया है, जो अपने उत्तेजक गुण के लिए जानी जाती है। इसी प्रकार वेक अप में भी थोड़ा उत्तेजक और युजू का उपयोग किया है और इसे संतुलित करने के लिए इसमें सदाबहार पुदीने का उपयोग किया है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं का दिल्ली में आरबीआई कार्यालय पर प्रदर्शन
फील गुड रेंज के बेहतर सफाई वाले शॉवर जेल में जरूरती ऑयल शामिल हैं, जो त्वचा का खयाल रखते हैं और आपको तरोताजा एहसास देगें। दोनों वैरिएंट सोप-फ्री हैं और पीएच भी संतुलित है। इन्हें त्वचाविज्ञान के अनुसार टेस्ट किया गया है।
लॉन्च पर बात करते हुए ऑरिफ्लेम साउथ एशिया के रीजनल मार्केटिंग सीनियर डायरेक्टर श्री नवीन आनंद ने कहा कि “ऑरिफ्लेम में हम नए-नए तरह के प्रोडक्ट बना रहे हैं, जो प्रकृति और विज्ञान का मिश्रण हों और हमारे ग्राहकों को दिन-ब-दिन बेहतर लुक और एहसास प्रदान कर सके। लव्ड अप फील गुड शॉवर जेल और फ्रेगरेंस को ऐसे संवेनशील एहसास के लिए बनाया गया, जैसा पहले कभी अनुभव नहीं किया गया। बेर और कालीमिर्च का मिश्रण आपको जरूर रोमैंटिक और ‘लव्ड अप’ मूड में ले आएगा। इसी प्रकार युजू और मिंट से युक्त वेकअप शॉवर जेल आपको दिन में तरोताजा रखेगा।”
इसे भी पढ़ें: भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय के लिए दो माह का समय और बढ़ाया
कीमत - 3196 रुपए
उपलब्धता : अपने नजदीकी ऑरिफ्लेम कंसल्टेंट से संपर्क करें या 011-40409000/66259000 पर कॉल करें।
ऑरिफ्लेम के बारे में
ऑरिफ्लेम एक डायरेक्ट सेलिंग स्वीडिश ब्रैंड है, जो 60 से ज्यादा देशों में संचालन कर रहा है। इसे लोगों की ब्यूटी संबंधी खास जरूरतों को पूरा करने के लिए 1967 में स्थापित किया गया था। ऑरिफ्लेम के लिए खास वर्ष रहा है, जब ऑरिफ्लेम ने भारत में अपने 25 वर्ष पूरे किए हैं। देश में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ यह विविध प्रकार के स्वीडिश, प्रकृति से प्रेरित, इनोवेटिव ब्यूटी, स्किन केयर और वेलनेस प्रोडक्ट ऑफर करता है। प्रकृति और लोगों के लिए सम्मान ऑरिफ्लेम के सिद्धांतों को रेखांकित करता है और सामाजिक और पर्यावरण संबंधी पॉलिसी में भी इसकी झलक देखने को मिलती है। ऑरिफ्लेम विभिन्न चैरिटी संस्थाओं को सहयोग देता है और यह वर्ल्ड चाइल्डहुट फाउंडेशन का सह-संस्थापक भी है। भारत में ऑरिफ्लेम आईएसओ 9001:2008 सर्टिफाइड एनजीओ दीपालया के साथ मिलकर छोटी लड़कियों की शिक्षा पर काम कर रहा है। इस साझेदारी के साथ अब तक ऑरिफ्लेम ने 7000 लड़कियों की शिक्षा को स्पॉन्सर किया है।
अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें www.oriflame.co.in
अन्य न्यूज़