भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय के लिए दो माह का समय और बढ़ाया

bharti-infratel-extended-two-months-for-merger-with-indus-towers
[email protected] । Feb 24 2020 5:15PM

भारती इंफ्राटेल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘ इस विलय योजना को क्रियान्वित करने पर अंतिम निर्णय निदेशक मंडल कंपनी और हितधारकों के हितों को ध्यान में रखकर लेगा।

नयी दिल्ली। भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय की समयसीमा दो माह और बढ़ाकर 24 अप्रैल तक कर दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय कंपनी का निदेशक मंडल दूरसंचार क्षेत्र के संकट और उसके प्रभाव का आकलन करके लेगा।

इसे भी पढ़ें: ओटिस बेंगलुरू मेट्रो परियोजना के लिए मुहैया कराएगी लिफ्ट

भारती इंफ्राटेल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘ इस विलय योजना को क्रियान्वित करने पर अंतिम निर्णय निदेशक मंडल कंपनी और हितधारकों के हितों को ध्यान में रखकर लेगा।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान ने ऊर्जा, इस्पात क्षेत्र में जापानी निवेशकों को आमंत्रित किया

साथ ही दूरसंचार उद्योग के मौजूदा संकट और उसका कंपनी के बड़े ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी निदेशक मंडल के निर्णय का आधार होगा।’’ कंपनी ने बताया कि इंडस टावर्स के साथ विलय के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति मिल गयी है। कंपनी के विलय के लिए अंतिम तिथि पहले 24 फरवरी थी जिसे अब दो महीने बढ़ाकर 24 अप्रैल 2020 कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़