वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के दाम में गिरावट सोना 47 रुपये गिरा

gold market rate
[email protected] । Jul 17 2018 3:09PM

वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के दाम में गिरावट के बाद वायदा कारोबार में सोना आज 47 रुपये टूटकर 30,033 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के दाम में गिरावट के बाद वायदा कारोबार में सोना आज 47 रुपये टूटकर 30,033 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर अगस्त अनुबंध सौदों के लिए सोना वायदा भाव 47 रुपये यानी 0.16% गिरकर 30,033 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसके लिए 123 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, अक्तूबर डिलीवरी के लिए एक लॉट के कारोबार में यह भाव 32 रुपये यानी 0.11% घटकर 30,337 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.06% टूटकर 1,240.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़