Gold Price| सोने की कीमत हुई सस्ती, अक्षय तृतीया से पहले जानें सोना खरीदना का सही मौका

अक्षय तृतीया भी आने वाली है। ऐसे में सोना खरीदने के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसके आखा तीज के नाम से भी जानते है। हिंदु धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्व है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया बेहतर भविष्य लाती है। ऐसे में सुख संपत्ति और संपन्नता के लिए लोग सोना खरीदना भी पसंद करते है।
सोने की कीमत में बीते कुछ दिनों में गजब की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत पहली बार एक लाख के पार हो चुकी है। दो आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिली है। वहीं इससे सोने की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद गिरावट देखने को मिली है।
वहीं अब अक्षय तृतीया भी आने वाली है। ऐसे में सोना खरीदने के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसके आखा तीज के नाम से भी जानते है। हिंदु धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्व है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया बेहतर भविष्य लाती है। ऐसे में सुख संपत्ति और संपन्नता के लिए लोग सोना खरीदना भी पसंद करते है। माना जाता है कि सोना खरीदने से बरकत होती है। अक्षय तृतीया से पहले जानें सोने की कीमत आपके शहर में क्या रहेगी।
सोने के दाम में गिरावट
एमसीएक्स पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 94,818 रुपये रही है। सोने की कीमत में इस दौरान 174 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार चांदी की कीमत में 641 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद चांदी की कीमत 95,800 रुपये प्रति किलो हो गई है। इंडियन बुलियन एसोसिएशन की मानें तो 24 कैरेट सोना 28 अप्रैल को 95,060 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर है। वहीं 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को 87,1138 रुपये खर्च करने होंगे।
अन्य न्यूज़











