अब तक के सबसे उच्च स्तर पर सोने का भाव, टूटे सारे रिकॉर्ड

gold rate
निधि अविनाश । Jul 2 2020 3:51PM

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में काफी इजाफा देखा गया है। न्यूयॉर्क में Nymex पर मंगलवार रात, सोने की कीमतें $ 1,800-प्रति औंस पर पहुंच गई थी।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज वीपी नवनीत दमानी के अनुसार, कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने से सोने में लगभग आठ वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

भारत में सोने के दाम हमेशा ही ऊपर-नीचे होते रहते है। लेकिन इस बार भारतीय बाजार में सोने के दामों में काफी इजाफा हुआ है। संभावना ये भी लगाई जा रही है कि गुरूवार यानि की 2 जुलाई 2020 को 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार रूपए के पार भी हो सकता है। पिछले दस दिनों के भीतर सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार यानि कि 1 जुलाई 2020 को 10 ग्राम सोने की कीमत 48 हजार रुपये ऊपर पहुंच गया था। इसी को देखते हुए ये आशंका लगाई जा रही है कि गुरूवार को सोने के भाव 50 हजार के पार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन की कंपनी हुआवे और जेडटीई को बताया देश के लिए खतरा, लगाई पाबंदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत

 टीओआई द्वारा विश्लेषण किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 के बीच के महीनों से ही सोने के दामों में बढ़ोतरी होने लगी थी, तब सोने की कीमत 30,000-32,000 रुपये तक सीमित थी। पिछले दो सालों में सोने की कीमत की वापसी 57% की रही है। बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में काफी इजाफा देखा गया है। न्यूयॉर्क में Nymex पर मंगलवार रात, सोने की कीमतें $ 1,800-प्रति औंस पर पहुंच गई थी।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज वीपी नवनीत दमानी के अनुसार, कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने से सोने के दामों में लगभग आठ वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। मार्च 2016 के बाद से सोने के दामो में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बैंक ऑफ सिक्योरिटीज की एक हालिया शोध रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ सालों में निवेश के रूप में शेयरों के साथ अच्छे रिटर्न की उम्मीद नहीं दिख रही है, सोना इस वक्त मजबूत रिटर्न दे सकता है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि 2021 के अंत तक, सोने की कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ सकती है, जो कि भारतीय बाजार में सोने के दाम 82,000 / 10gm से ऊपर पहुंच होगी।

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। ऐसे में लोग अब आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित चीज पर निवेश करने का सोच रहे है। इस वक्त लोग सोने में निवेश करने पर विचार कर रहे है क्योंकि सोने की कीमतों में काफी तेजी आ रही है। अगर सोने में गिरावट आती भी है तो ये मामूली गिरावट हो सकती है। वहीं  गोल्डमैन सैक्स ने आने वाले सालों में सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान लगाया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़