Gold Rate Today: सोना और चांदी के दामों में गिरावट, जानें कितना रहा भाव

gold-rate-today-4-september-2019
[email protected] । Sep 4 2019 6:35PM

वैश्विक बाजार में सोने में कल की तेजी के बाद बुधवार को स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में सुधार दिखा और यह 122 रुपये उछल कर 39,248रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में भी तेजी का रुख रहा यह 2,070 रुपये के उछाल के साथ 50,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोने में कल की तेजी के बाद बुधवार को स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में सुधार दिखा और यह 122 रुपये उछल कर 39,248रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में भी तेजी का रुख रहा यह 2,070 रुपये के उछाल के साथ 50,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। सोना (24 कैरेट) का भाव मंगलवार को 39,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 39,248रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना और चांदी के दामों में गिरावट, जानें कितना रहा भाव

चांदी मंगलवार के 48,055 रुपये प्रति किग्रा से सुधर कर 50,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। एचडीएफसी सक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ कल की तेजी के बाद सुबह में दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत में 122 रुपये की तेजी रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव घटकर 1,537 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली सुधार के साथ 19.27 डॉलर प्रति औंस हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़