सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

gold

सोने में 119 रुपये की तेजी आई है।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सोने में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 119 रुपये की तेजी आई।

नयी दिल्ली।  वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 119 रुपए बढ़कर 47,995 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले सत्र में भाव 47,876 रुपए प्रति दस ग्राम था। चांदी 258 रुपए की हानि के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो के भाव रही। पिछले दिन चांदी 71,256 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी।

इसे भी पढ़ें: सरकार को 99122 करोड़ का अधिशेष हस्तांतरित करेगा केंद्रीय बैंक, RBI ने दी मंजूरी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सोने में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 119 रुपये की तेजी आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,877 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 27.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़