सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 78,200 रुपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित

gold silver
ANI Image

दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमत 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद के मुकाबले 100 रुपये अधिक है।’’ वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,014 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं चांदी 24.60 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की मजबूती के साथ 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तितरही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी आई।

दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमत 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद के मुकाबले 100 रुपये अधिक है।’’ वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,014 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं चांदी 24.60 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। गांधी ने कहा कि कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,014 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद स्तर से चार डॉलर अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़