सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 1340 करोड़ की पूंजी डाले जाने को मंजूरी दी

javedkar

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 1340 करोड़ की पूंजी डाले जाने को मंजूरी दे दी है। आआरबी को दी जाने वाली इस पूंजी के लिएकेंद्र सरकार 670 करोड़ रुपये देगी और इनके प्रवर्तक बैंक इतनी ही राशि उपलब्ध कराएंगे।

नयी दिल्ली। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने बुधवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 1,340 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की योजना को मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूंजी डाले जाने से उनके दिए गए कार्जों(उनकी सम्पत्ति) पर भारांकित जोखिम की तुलना में उनका पूंजी आधार सुधरेगा।

इसे भी पढ़ें: समीर अग्रवाल होंगे बैस्ट प्राइस, वालमार्ट इंडिया के सीईओ

आआरबी को दी जाने वाली इस पूंजी के लिएकेंद्र सरकार 670 करोड़ रुपये देगी और इनके प्रवर्तक बैंक इतनी ही राशि उपलब्ध कराएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़