समीर अग्रवाल होंगे बैस्ट प्राइस, वालमार्ट इंडिया के सीईओ

walmart

समीर अग्रवाल वालमार्ट इंडिया के नए बैस्ट प्राइस चीफ ऐक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर चुने गए है। अग्रवाल, कृष अय्यर से सीईओ का पद ले रहे हैं जो पूर्णकालिक प्रबंधन से सेवानिवृत्ति ले रहे हैं तथा अब बैस्ट प्राइस, वालमार्ट इंडिया के सलाहकार की भूमिका निभाएंगे, वह आठ वर्षों तक कंपनी के साथ सफलतापूर्वक जुड़े रहे हैं।

गुरुग्राम। वालमार्ट इंडिया ने घोषणा की है कि समीर अग्रवाल को पदोन्नति देकर बैस्ट प्राइस का चीफ ऐक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर बना दिया गया है, वह 1 अप्रैल से कार्यभार संभालेंगे। वह सीधे डर्क वान डेन बेर्घे को रिपोर्ट करेंगे जो एशिया व ग्लोबल सोर्सिंग के रीजनल सीईओ और ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। अग्रवाल, कृष अय्यर से सीईओ का पद ले रहे हैं जो पूर्णकालिक प्रबंधन से सेवानिवृत्ति ले रहे हैं तथा अब बैस्ट प्राइस, वालमार्ट इंडिया के सलाहकार की भूमिका निभाएंगे, वह आठ वर्षों तक कंपनी के साथ सफलतापूर्वक जुड़े रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते शेयर ब्रोकरों को कार्यालय पहुंचने में हुई दिक्कत

डर्क वान डेन बेर्घे ने कहा, ’’सैम ने बीते दो वर्षों में बहुत बढ़िया काम किया है। उन्होंने हमारी पेशकश को ज्यादा उपभोक्ता केन्द्रित बनाने तथा हमारी भावी ओमनी चैनल सेवाओं हेतु डिजिटल पेशकश विकसित करने की जिम्मेदारी निभाई। पेचीदा स्थितियों को समझने की उनमें खास काबिलियत है तथा कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने में वह निर्णायक कदम उठाने में सक्षम हैं। वह एक मजबूत लीडर हैं जिनमें सेवा, आदर, उत्कृष्टता व ईमानदारी के वही मूल्य हैं जिनके लिए वालमार्ट को जाना जाता है। मैं उम्मीद करता हूं पूरे भारत में फैले हमारे बैस्ट प्राइस सदस्यों और ऐसोसिएट्स के लिए वह सकारात्मक प्रभावकारी सिद्ध होंगे।’’अग्रवाल अप्रैल 2018 में ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर वालमार्ट इंडिया से जुड़े, उन्होंने रणनीति एवं प्रशासन का काम संभाला तथा जनवरी 2020 में पदोन्नति प्राप्त कर वह डिप्टी सीईओ बने।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट में लोगों को राहत देने के लिए ‘न्याय’ योजना लागू करें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

 समीर अग्रवाल ने कहा, ’’वालमार्ट के सबसे अहम बाजारों में से एक भारत में मुझे कंपनी के व्यापार का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। बैस्ट प्राइस, वालमार्ट इंडिया की शानदार टीम के साथ काम जारी रखना मेरे लिए फख्र की बात है, यह काम करने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है तथा अपने सदस्यों व सप्लायरों की बेहतरीन सहभागी है। कृष के नेतृत्व में हमने बहुत प्रगति की है और भारत में बैस्ट प्राइस वालमार्ट ब्रांड के निर्माण एवं हमारे प्रमुख स्टेकहोल्डरों के साथ संबंध मजबूत बनाने में उन्होंने जो काम किया है मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं।’’वान डेन बेर्घे ने कहा, ’’इतने साल कृष के नेतृत्व के बल पर यह संभव हुआ कि वालमार्ट भारत में अपने कैश-ऐंड-कैरी कारोबार के लिए मजबूत बुनियाद बना सकी। उम्दा प्रतिभाओं, मजबूत काॅर्पोरेट गवर्नेंस, प्रगतिशील डिजिटल सोच तथा समस्त भारत के स्थानीय समुदायों के साथ करीबी संबंध स्थापित करते हुए हम भविष्य के लिए तैयार हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: GoAir के सभी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर

कृष अय्यर ने कहा, ’’वालमार्ट इंडिया में बैस्ट प्राइस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। जिम्मेदारियों से मुक्ति पाना एक तरफ राहत देता है तो दूसरी ओर वालमार्ट से जाना उदास भी करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि सैम इस कारोबार को नई ऊंचाई पर ले जाने में सक्षम होंगे।’’अय्यर 30 जून तक अग्रवाल के साथ काम करेंगे ताकि अपना पूर्ण दायित्व उन्हें सौंप सकें। इसके बाद वह सलाहकार के नाते कंपनी से जुड़े रहेंगे ताकि वालमार्ट को उनके विशद अनुभव का लाभ मिलता रहे।अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में दो दशकों से अधिक का अनुभव है; उन्होंने दक्षिणपूर्व एशिया में यम! ब्रांड्स, यूके व चीन में सेंसबरी तथा आॅस्टेªलिया में मैकिंसे एंड कंपनी में नेतृत्व की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने लंदन बिज़नेस स्कूल से एमबीए की है तथा वह इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया के फैलो मेम्बर हैं।

भारत में वालमार्ट

 वालमार्ट भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह समर्पित है। देश भर में अपने स्टेकहोल्डरों के लाभ हेतु कंपनी कई तरीकों से उनसे जुड़ती है। वालमार्ट भारतीय ग्राहकों को खरीददारी करने के विविध अनुभव देती है और स्थानीय विक्रेताओं व सप्लायरों की मदद करती है जिनमें किराना, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम, किसान, शिल्पकार और महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यापार शामिल हैं; कंपनी उन्हें आधुनिक बनने व समृद्ध होने तथा देश में स्थानीय स्तर पर रोजगार उत्पन्न करने में मदद करती है। वालमार्ट का बैस्ट प्राइस माॅडर्न व्होलसेल कैश-एंड-कैरी कारोबार 10 लाख से अधिक सदस्यों को सेवाएं देता है तथा 95 प्रतिशत से भी अधिक खरीद भारत के भीतर से करता है। वालमार्ट लैब्स के 3500 से अधिक ऐसोसिएट्स हैं जो भारत में अत्याधुनिक रिटेल व ईकाॅमर्स टेक्नोलाॅजी विकसित कर रहे हैं। वालमार्ट का बैंगलोर ग्लोबल सोर्सिंग हब भारत में निर्मित उच्च क्वालिटी के सामान की वैश्विक बाजारों में आपूर्ति कर रहा है। वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 2018 में निवेश किया था, तो अब वह इसकी ऑनलाइन शाॅपिंग पार्टनर है, इसके जरिए कंपनी भारत के ईकाॅमर्स ईकोसिस्टम में भी परिचालन करती है, इसमें मिंत्रा, जबाँग जैसी फैशन साइट्स, पेमेंट बिज़नेस फोनपे तथा ईकार्ट लाॅजिस्टिक नेटवर्क शामिल है।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़