सरकार ने CCI Chairperson पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरपर्सन पद के लिए बृहस्पतिवार को आवेदन आमंत्रित किये। यह पद 25 अक्टूबर के बाद से रिक्त है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, आवेदकों के पास अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, अर्थशास्त्र, व्यवसाय, वाणिज्य, कानून वित्त, लेखा, प्रबंधन, उद्योग, सार्वजनिक मामले या प्रतिस्पर्धा मामले में कम-से-कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। यह नियुक्ति आवेदक को नियुक्त किए जाने के पांच साल तक या उसके 65 साल का होने तक,जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।
मासिक वेतन 4.50 लाख रुपये होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ मार्च है। नोटिस के अनुसार, “जिन आवेदकों ने इससे पहले 26 जुलाई, 2022 को भी इसी पद के लिए पिछले विज्ञापन के बाद आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।” सीसीआई सदस्य संगीता वर्मा पिछले साल अक्टूबर से संस्था की कार्यवाहक चेयरपर्सन हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में उनका कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाया है। मंत्रालय ने पिछले महीने सीसीआई के सदस्य के तीन पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस समय एक सदस्य का पद रिक्त है और दो मौजूदा सदस्य इसी साल सेवानिवृत्त होंगे।
अन्य न्यूज़