इस दिन सरकार कर सकती हैं निर्माणाधीन फ्लैट पर जीएसटी दर घटाने पर विचार

government-may-consider-reducing-gst-rates-on-flat-under-construction
[email protected] । Jan 2 2019 3:42PM

जीएसटी परिषद ने 22 दिसंबर को हुई अपनी पिछली बैठक में 28 प्रतिशत की कर श्रेणी को और तर्कसंगत बनाते हुये 26 वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दर कम की है।एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अगली बैठक 10 जनवरी को होनी तय हुई है।’’

नयी दिल्ली। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की दस जनवरी को बैठक होनी तय हुई है। इस बैठक में निर्माणाधीन फ्लैट और मकानों पर जीएसटी दर को घटाकर पांच प्रतिशत किये जाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही लघु और मध्यम उद्योगों के लिये कारोबार छूट की सीमा को भी बढ़ाने पर विचार विमर्श हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- आयुष्मान भारत के पहले 100 दिनों में पौने सात लाख लोगों का मुफ्त उपचार: जेटली

जीएसटी परिषद ने 22 दिसंबर को हुई अपनी पिछली बैठक में 28 प्रतिशत की कर श्रेणी को और तर्कसंगत बनाते हुये 26 वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दर कम की है।एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अगली बैठक 10 जनवरी को होनी तय हुई है।’’ वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की यह 32वीं बैठक होगी। परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें- जिंदल स्टील एंड पावर के संयुक्त प्रबंध निदेशक बने नौशाद अंसारी

परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुये जेटली ने कहा था कि अगली बैठक में आवासीय संपत्तियों के लिये कर की दर को तर्कसंगत बनाने और एमएसएमई के लिये छूट सीमा को मौजूदा 20 लाख रुपये से बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। 

इसके अलावा परिषद में छोटे आपूर्तिकर्ताओं के लिये कंपोजीशन योजना पर भी विचार किया जा सकता है। लॉटरी पर जीएसटी दर तय करने और आपदा उपकर लगाने पर भी विचार किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़