सरकार 25 क्षेत्रीय हवाई अड्डों का विकास करेगी: जेटली

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि हवाई संपर्क में सुधार के लिये सरकार की 25 क्षेत्रीय हवाई अड्डे के विकास की योजना है। जेटली ने कहा, ‘‘इस वर्ष मैंने 25 और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के निर्माण का लक्ष्य रखा है।’’ यहां आईएफसी द्वारा एनएसई, आईआई तथा एक्जिम बैंक के साथ मिलकर आयोजित एक सम्मेलन में वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचा के लिये दीर्घकालीन वित्त पोषण की जरूरत पर भी बल दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार 25 हवाई अड्डों के विकास पर गौर कर रही है जिसमें 15 राज्य सरकारों के पास होंगे तथा 10 भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के पास होंगे। देश में बुनियादी ढांचा विकास के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 160 हवाई अड्डे हैं जिनका उपयोग नहीं हो रहा है। मंत्री के अनुसार एएआई दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों से आ रहे धन से वित्त पोषण करने में सक्षम हैं। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ विकसित हवाई अड्डों के परिचालन और प्रबंधन निजी कंपनियों को दिये जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच खासकर क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाकर विमानन क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है।
अन्य न्यूज़