जीएसटी देश में आर्थिक क्रांति लाएगा: अर्जुन मेघवाल

[email protected] । Aug 8 2016 3:58PM

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि जीएसटी से कर का मकड़जाल खत्म होगा और देश में आर्थिक क्रांति आएगी। मेघवाल ने कहा कि जीएसटी व्यापार करने को सुगम बनाएगा।

जैसलमेर। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि जीएसटी से कर का मकड़जाल खत्म होगा और देश में आर्थिक क्रांति आएगी। मेघवाल ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी व्यापार करने को सुगम बनाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के लिए 70 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे ताकि इसे लेकर कोई भ्रम न रहे। इससे देश का आर्थिक ढांचा बेहतरीन हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि जीएसटी बिल राज्यसभा में पास हो चुका है और अब वहां जो संशोधन हुए हैं उसके साथ ही इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। ‘‘राज्यसभा में हमारा बहुमत नहीं था, उसके बावजूद अब यह पास हो चुका है, ऐसे में लोकसभा में कोई परेशानी नहीं होगी। उसके बाद राज्यों में इसे भेजा जाएगा। फिलहाल अधिकतर राज्य इसे लागू करने के लिए तैयार हैं।’’ मेघवाल ने बताया कि जीएसटी के तहत पूरे देश में एक ही कर होगा। जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को काफी बड़ी राहत मिलेगी और कर की वजह से उनका बाहर राज्यों से आने वाला माल कहीं नहीं रुकेगा। बीकानेर से सांसद और केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि समय समय पर पश्चिमी राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की मांग होती रही है, उसके लिए प्रयास किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़