हस्तकला सहयोग शिविर से 1.2 लाख बुनकर लाभान्वित होंगे: ईरानी

Hastkala Sahyog Shivirs to benefit weavers says Smriti Irani

कपड़ा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि देश के 421 कथकरघा-हस्तशिल्प क्लस्टर में होने वाले ‘हस्तकला सहयोग शिविर’ के जरिये 1.2 लाख से भी अधिक बुनकर और हस्तशिल्पी लाभान्वित होंगे।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय देश भर के 421 कथकरघा-हस्तशिल्प क्लस्टर में ‘हस्तकला सहयोग शिविर’ का आयोजन करेगा जिससे 1.2 लाख बुनकर और हस्तशिल्पी लाभान्वित होंगे। पूरे भारत में सात से 17 अक्तूबर 2017 के दौरान हथकरघा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह पहल पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष को समर्पित है जो उनकी जन्म शताब्दी पर मनाया जा रहा है। कपड़ा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि देश के 421 कथकरघा-हस्तशिल्प क्लस्टर में होने वाले ‘हस्तकला सहयोग शिविर’ के जरिये 1.2 लाख से भी अधिक बुनकर और हस्तशिल्पी लाभान्वित होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़