हेमंत भार्गव अब नहीं रहे आईडीबीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन

hemant-bhargava-is-no-longer-a-non-executive-chairman-of-idbi-bank
[email protected] । Mar 15 2019 6:13PM

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि हेमंत भार्गव 14 मार्च 2019 के बाद एलआईसी के प्रभारी चेयरमैन नहीं रहे इसलिये वह अब आईडीबीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन भी नहीं रह गये हैं।’’

नयी दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि हेमंत भार्गव अब उसके गैर-कार्यकारी चेयरमैन नहीं रह गये हैं। भार्गव बैंक की मूल कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रमुख पद पर नहीं हैं। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि हेमंत भार्गव 14 मार्च 2019 के बाद एलआईसी के प्रभारी चेयरमैन नहीं रहे इसलिये वह अब आईडीबीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन भी नहीं रह गये हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भारत में 3000 लोगों को नियुक्त करेगी संपत्ति परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी सीबीआरई

कार्मिक मंत्रालय ने 13 मार्च को भार्गव की जगह एम.आर.कुमार को पांच साल के लिये एलआईसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाल लिया है।  आईडीबीआई बैंक में एलआईसी ने बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली है जिससे यह अब निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है।

इसे भी पढ़ें: RBI बोर्ड ने ''बड़े जनहित'' में नोट बंदी का समर्थन किया: आधिकारिक सूत्र

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़