हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू की ‘प्रयाग प्रहरी’ परियोजना

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एक कार्यक्रम में कंपनी के राष्ट्रीय प्रमुख (आफ्टर सेल्स एवं कलपुर्जा कारोबार) नवीन चौहान ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को ये मोटरसाइकिलें सौंपी।
प्रयागराज। दोपहिया वाहन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को यहां प्रयाग प्रहरी परियोजना शुरू की। कंपनी ने इस परियोजना के तहत पुलिस विभाग को 2,000 राइडिंग जैकेट, 40 हेलमेट और 10 जर्सी बैरिकेड्स के साथ ही 20 नई कस्टमाइज्ड मोटरसाइकिलें भेंट की।
.@dgpup flagged off 20 new bikes and distributed fluroscent jackets to police personnel for better traffic management in partnership with @HeroMotoCorp at Reserve Police Lines, Prayagaraj.#UPPolice pic.twitter.com/DBAQgDBEq6
— UP POLICE (@Uppolice) February 23, 2019
साइरन, फ्लैश लाइट, पीए सिस्टम से युक्त इन मोटरसाइकिलों से पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान अपनी ड्यूटी करने में सुविधा होगी। हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एक कार्यक्रम में कंपनी के राष्ट्रीय प्रमुख (आफ्टर सेल्स एवं कलपुर्जा कारोबार) नवीन चौहान ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को ये मोटरसाइकिलें सौंपी।
अन्य न्यूज़