हिमाचल प्रदेश के बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए: मंत्री

Education

शिक्षा पर रखे गए एक कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश 51,365 करोड़ रुपये के बजट में से 8,412 करोड़ रुपये शिक्षा के आवंटित किएगए हैं।

शिमला|  हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश के बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए रखा गया है।

शिक्षा पर रखे गए एक कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश 51,365 करोड़ रुपये के बजट में से 8,412 करोड़ रुपये शिक्षा के आवंटित किएगए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक 22,693 संविदा शिक्षकों को नियमित किया है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महज 7,519 संविदा शिक्षकों को नियमित किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़