Hindalco इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये पर

Hindalco
प्रतिरूप फोटो
Hindalco

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में क्रमश: 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी का 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 3,860 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें: ITR Filing FY 2022-23: ITR-1 'सहज' फॉर्म, जानें पूरी प्रॉसेस कैसे दाखिल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में क्रमश: 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कंपनी है। यह देश की आधे से ज्यादा तांबा जरूरतों को पूरा करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़