भारत को अलविदा कहने का मन बना रही विश्व की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, जानिए इसकी वजह

cement
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

विश्व की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी भारत से अपना 17 साल पुराना व्यापार समेटने की तैयारी कर रही है। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि होल्सिम लिमिटेड ने अपनी दोनों सूचीबद्ध कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को बेचने वाली है। इतना ही नहीं होल्सिम लिमिटेड ने इन कंपनियों को सेल पर भी डाल दिया है।

नयी दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड (Holcim Ltd.) भारत से अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी का यह कदम मुख्य बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वैश्विक रणनीति का एक हिस्सा है। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि होल्सिम लिमिटेड ने अपनी दोनों सूचीबद्ध कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को बेचने वाली है। इतना ही नहीं होल्सिम लिमिटेड ने इन कंपनियों को सेल पर भी डाल दिया है। 

इसे भी पढ़ें: लॉयड ने सौरव गांगुली को पूर्वी भारत के बाजारों के लिए ब्रांड एम्बैसडर बनाया 

होल्सिम लिमिटेड के पास अंबुजा सीमेंट में 63.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जबकि अंबुजा के पास एसीसी लिमिटेड का 50.05 प्रतिशत हिस्सा है। इसके अतिरिक्त होल्डरिंड इन्वेस्टमेंट (होल्सिम) के पास सीधे एसीसी लिमिटेड में 4.48 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। साल 2018 में होल्सिम दोनों ब्रांडों को मर्ज करने की कोशिशें कर रही थी लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। 

इसे भी पढ़ें: अमीर लोग ही ले सकेंगे अब नींबू का स्वाद, बाजार में एक नींबू की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप 

अडाणी और जेएसडब्ल्यू रेस में

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट्स के मुताबिक, होल्सिम लिमिटेड अपना भारतीय व्यापार बेचने के लिए अडाणी ग्रुप और जेएसडब्ल्यू समेत कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ने हाल ही में सीमेंट के सेगमेंट में एंट्री ली है। ऐसे में दोनों कंपनियां होल्सिम द्वारा बेची जा रही सीमेंट कंपनियों को खरीदने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि शुरुआती दौर पर अभी बातचीत चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़