अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में मकान की कीमत बढ़ी: आरबीआई

[email protected] । Apr 29 2016 2:47PM

देश में मकान की कीमत वित्त वर्ष 2015-16 की अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में बढ़ी। यह बात रिजर्व बैंक के गुरुवार को जारी आंकड़ों में कही गई।

मुंबई। देश में मकान की कीमत वित्त वर्ष 2015-16 की अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में बढ़ी। यह बात रिजर्व बैंक के गुरुवार को जारी आंकड़ों में कही गई। रपट के मुताबिक 2015-16 की दिसंबर तिमाही में सालाना स्तर पर सबसे अधिक कीमत लखनऊ में बढ़ी जबकि जयपुर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आवास मूल्य सूचकांक (अखिल भारतीय स्तर पर) बढ़कर 221.7 पर पहुंच गया जो पिछले तीन महीने की अवधि में 218.2 था।

रिजर्व बैंक के तिमाही सूचकांक संबंधी रपट में कहा गया, ‘‘सालाना स्तर पर 2015-16 की तीसरी तिमाही के दौरान लखनऊ में मकान की कीमत सबसे अधिक 16.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि जयपुर में सूचकांक में शून्य से 5.2 प्रतिशत की कमी आई।’’ केंद्रीय बैंक ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले सूचकांक में सालाना बढ़ोतरी कम हुई है। तीसरी तिमाही में वृद्धि की रफ्तार 10 प्रतिशत से कम रही। आरबीआई ने पूरे भारत और 10 प्रमुख शहरों- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुर, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि के संबंध में 2015-16 की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़