बांके बिहारी में भारी भीड़, प्रशासन की एडवाइजरी: नववर्ष पर दर्शन टालें श्रद्धालु

Banke Bihari temple
Unspalsh

नए साल पर श्री बांके बिहारी मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर, प्रशासन ने भक्तों से अपनी यात्रा योजना टालने की अपील की है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर न आने की सलाह दी गई है, क्योंकि भीड़ के कारण दर्शन में अव्यवस्था और धक्का-मुक्की की आशंका है।

नए साल की बेहतरीन शुरुआत करने के लिए लोग धार्मिक स्थलों पर जरुर घूमने जाते हैं। इस बीच कई लोग नववर्ष को अच्छे से मनाने के लिए मथुरा-वृंदावन जरुर जाते हैं। नया साल आने में बस कुछ समय शेष बचा है। ऐसे में अभी से मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। इन दिनों श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। साल के आखिरी दिनों में और नए साल से पहले वृंदावन में दर्शन करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। जिसको लेकर प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी खासकर बुजुर्गो, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि अधिक भीड़ में धक्का-मुक्की और अव्यवस्या की आशंका रहती है।

इस बीच, प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि नववर्ष के अवसर पर बिना जरूरत यात्रा न करें और दर्शन की योजना कुछ समय के लिए टाल दें। यह सुरक्षा संबंधी सलाह साल के आखिरी दिनों और नए साल की शुरुआत तक प्रभावी रहेगी। यदि आप इस अवधि में जाने का मन बना रहे हैं, तो बेहतर होगा हालात सामान्य होने का इंतजार करें और उसके बाद ही दर्शन के लिए प्रस्थान करें।

श्री बांके बिहारी मंदिर में जारी की एडवाइजरी

मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से श्री बांके बिहारी मंदिर न आने की अपील की है। हर साल नए साल पर बिहारी जी के दर्शन के लिए लाखों भक्त वृंदावन जरुर जाते हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए भीड़ और बढ़ने की आशंका है। इसलिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि केवल बहुत जरुरी होने पर ही मंदिर आएं।

मथुरा पुलिस ने भक्तों से की अपील

मथुरा पुलिस ने नए साल पर आने वाले भक्तों से अपील की है कि प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं, ऐसे में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भक्तों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। यह परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है, लेकिन आपको नए साल के बाद यहां आना चाहिए। बच्चों, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए ऐसी भीड़ में आना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा रहता है। कोशिश करें कि इन भीड़भाड़ वाले दिनों में न आएं।

भीड़ में आए तो क्या होने वाला है?

श्री बांके बिहारी मंदिर का परिसर काफी छोटा होने के कारण यहां पर एक साथ लाखों श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकते। दर्शन की चाह रखने वाले लोग आगे बढ़ने लगते हैं, जिससे धक्का-मुक्की और भारी दबाव की स्थिति बन जाती है। इस दौरान कमजोर, बुजुर्ग और अस्वस्थ लोगों के लिए आना सुरक्षित नहीं माना जाता।

भीड़ में दर्शन सही से नहीं हो पाते

जब ज्यादा भीड़ होती है तो मंदिर में बांके बिहारी जी के दर्शन अच्छे से नहीं हो पाते, क्योंकि सुरक्षाकर्मी लगातार श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाते रहते हैं। भारी भीड़ के कारण कुछ सेकेंड भी भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े होने का मौका नहीं मिलता। इसलिए यहां दर्शन के लिए अभी आना ठीक नहीं, थोड़ा इतंजार करना सही होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़