देश में होंडा अमेज की बिक्री का आंकड़ा चार लाख के पार

होंडा अमेज

गोयल ने कहा कि यह सेडान उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरा करती है। इस उपलब्धि से पता चलता है कि हम भारतीय ग्राहकों के साथ सही तालमेल बैठा पाए हैं।

नयी दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की घरेलू बाजार में बिक्री का आंकड़ा चार लाख इकाई को पार कर गया है। जापान की वाहन कंपनी ने 2013 में यह मॉडल भारतीय बाजार में उतारा था। अब इस मॉडल का दूसरा संस्करण उतारा गया गया है। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘होंडा अमेज एचसीआईएल के लिए एक सफल मॉडल है। यह हमारे कारोबार का प्रमुख स्तंभ है। अपने उपभोक्ताओं के प्यार और डीलर भागीदारों के सहयोग की वजह से हम यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।’’ गोयल ने कहा कि यह सेडान उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरा करती है। इस उपलब्धि से पता चलता है कि हम भारतीय ग्राहकों के साथ सही तालमेल बैठा पाए हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़